World Asthma Day 2021: कोरोना काल में अस्थमा के मरीज कम कैसे हो रहे हैं | Boldsky

2021-05-04 54

कोरोना ने एक साल के भीतर कई तरह की दुश्वारियां दी है, लेकिन अस्थमा के मरीजों को राहत भी इस दौरान मिली है। इसकी बड़ी वजह यह की लोगों ने मास्क लगाया। लॉकडाउन के चलते प्रदूषण भी कम रहा। इस वजह से अस्थमा के मरीजों तकलीफ नहीं बढी।भोपाल के स्वास रोग विशेषज्ञों का कहना है कि अस्थमा के नए मरीज पिछले एक साल में करीब 50 फीसद कम हुए हैं।

#Coronavirus #AsthmaDay2021